वाघेला ने गुजरात विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 07:10 PM (IST)

अहमदाबाद : कांग्रेस नेतृत्व से पिछले महीने विद्रोह करने वाले शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात विधानसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया। इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और भाजपा के अन्य नेता मौजूद थे। वाघेला ने कांग्रेस छोड़ते समय भाजपा में वापसी से इनकार किया था। यद्यपि जब उन्होंने आज विधानसभा से अपना इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष रमनलाल वोरा को सौंपा तब रूपानी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और भाजपा के वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ास्मा और प्रदीपसिंह जडेजा की मौजूदगी से नई अटकलें शुरू हो गई।

इस दौरान वघेला ने कहा कि मैं विधायक के तौर पर इस्तीफा देने की कुछ समय से सोच रहा था। मैंने अपने विधानसभा क्षेत्र कपड़वंज के लोगों के साथ एक बैठक की थी और उन्हें सूचित करने के बाद मैंने आज विधायकी से इस्तीफा दे दिया। वाघेला ने 21 जुलाई को अपने 77वें जन्मदिन पर कांग्रेस छोडऩे की अपनी योजना घोषित की थी जिसमें वह 2 दशक पहले भाजपा छोडऩे के बाद शामिल हुए थे। वाघेला के विद्रोह और उनके 6 समर्थकों के राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे के बाद गुजरात में एक राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था। कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा 8 अगस्त को हुए राज्यसभा चुनाव के पहले आया था जिसमें पार्टी नेता अहमद पटेल ने संसद के ऊपरी सदन की अपनी सीट बरकरार रखने के लिए जरूरी वोट ही हासिल कर पाये थे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News