पंत के पिटारे से निकला 39 हजार 958 करोड़ का बजट, गरीब छात्रों को मुफ्त मिलेगा लैपटॉप

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 06:22 PM (IST)

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने खूब हंगामा किया। हंगामे के बीच ही जैसे-तैसे विधानसभा सत्र शुरू किया गया। विपक्ष की बात को मानते हुए एनएच घोटाले पर चर्चा की गई। उसके बाद सदन को तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरू की गई, जिसमें वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने 39957.79 करोड़ रुपए का अनुमानित व्यय का बजटबजट पेश किया।

बजट के मुख्य बिन्दु:
समस्त सरकारी कार्यालयों में बॉयोमेट्रिक प्रणाली लागू होगी।
फाइलों के निस्तारण करने हेतु ई-फाईलिंग की व्यवस्था लागू होगी।
प्रत्येक स्कूल में बुक बैंक की स्थापना की जाएगी । एनसीईआरटी की पुस्तकों को अनिवार्य रूप से पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
पर्वतीय जिलो में पलायन रोकने के लिए आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास की स्थापना होगी।
गरीब मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरण के लिए धनराशि दी जाएगी।
धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए  शाक्त, शैव, वैष्णव, गोलू, नागराज व अन्य स्थलों को सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा।
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रिवर राफ्टिंग को कर मुक्त किया जाएगा।
होम स्टे योजना का विस्तार राज्य  के ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा।
चारधाम आलवेदर रोड को 2020 तक पूरा किया जाएगा।                        
जौलीग्राट, पंतनगर, नैनी-सैनी, चिन्यालीसैण व गौचर हवाई अड्डे की सुविधओं में विस्तार कर नई हवाई सेवाये शुरू करने का प्रयास किया जाएगा
राज्य  नगर निकायों के सुदृढ़ करने के लिए अनुदान राशि को 254.11 करोड़ से बढ़ाकर 578.03 करोड़ किया गया भी कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
ऐसा होगा वर्ष 2017-18 के बजट में खर्च का हिसाब।
वेतन भत्तों और मजदूरी आदि में खर्च होगा 31.01 बजट।
निवेश ऋण में 7.52, सहायक अनुदान अंशदान राज्य सहायता में 12.91 खर्च।
ब्याज एवं लाभांश में 11.04, पेंशन आनुतोषित में 10.71 खर्च होगा।
बड़े एवं निर्माण कार्य में 13.23, अन्य कार्यों में 13.59 बजट खर्च होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News