Result: BJP को उत्तराखंड में मिला बहुमत, रावत को दोहरा झटका

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 05:28 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार की वजह बगावत और भितरघात मानी जा रहा है। सूबे में लगातार कांग्रेस सरकार की अस्थिरता का जनता के बीच गलत संदेश गया, जिसका खामियाजा पार्टी को चुनाव में भुगतना पड़ा। इसके साथ ही कांग्रेस अर्श से फर्श में आ गई। दूसरी ओर भाजपा ने कांग्रेस में कलह का जमकर फायदा उठाया और अपनी जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रही। प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा दोनों सीटों पर से हार गए हैं।

PunjabKesari

भाजपा 70 में से 57 सीटों पर जीत और बढ़त बनाए हुए है। हालांकि इस भारी भरकम जीत के बावजूद भाजपा के लिए झटके वाली बात यह रही कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट चुनाव हार गए। गढ़वाल के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने उत्तराखंड में भाजपा की जीत को अप्रत्याशित बताया और कहा कि यह मोदी की कार्यशैली की जीत है। दो बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके खंडूरी ने कहा, ‘यह मोदी की कार्यशैली की जीत है, देश की भलाई के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कामों पर जनता का विश्वास है, यह मोदी लहर है, यह अप्रत्याशित जीत है।’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News