डोकलाम विवाद पर अमरीका का नया नजरिया, भारत-चीन को दो टूक

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 12:03 PM (IST)

वॉशिंगटनः डोकलाम विवाद पर अमरीका का नया नजरिया सामने आया है। पेंटागन ने कहा है कि भारत और चीन सीधे बातचीत के जरिए तनाव कम करें और इसमें किसी तरह की जोर-जबरदस्ती न हो। इससे पहले, यूएस स्टेट डिपार्टमैंट ने भी इस मसले पर बयान दिया था, लेकिन पेंटागन ने दोनों देशों को जोर-जबरदस्ती से मुक्त माहौल में बातचीत की सलाह दी है।
PunjabKesari
बता दें कि डोकलाम में 36 दिन से भारत और चीन के सैनिक आमने-सामने हैं। ये इलाका एक ट्राई जंक्शन (तीन देशों की सीमाएं मिलने वाली जगह) है। चीन यहां सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत और भूटान इसका विरोध कर रहे हैं। न्यूज एजैंसी के मुताबिक यूएस के डिफैंस डिपार्टमैंट के प्रवक्ता गैरी रॉस ने शनिवार को कहा कि हम इस मामले में अटकलें नहीं लगाना चाहते।"
PunjabKesari
हालांकि पेंटागन ने भारत-चीन में से किसी का पक्ष लेने से इंकार किया है। यूएस स्टेट डिपार्टमैंट की तरफ से शुक्रवार को कहा गया कि अमरीका, भारत-चीन के बीच बिगड़ते हालात पर करीब से और बेहद सावधानी से नजरें रख रहा है। अमेरिका चाहता है कि दोनों देश आपस में सीधे बातचीत के जरिये विवाद हल करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News