''भारत और अमरीका बना रहे पाक को बलि का बकरा''

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 05:54 PM (IST)

कराचीः कमांडर इन चीफ के तौर पर अपने पहले आधिकारिक संबोधन में अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने  पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराने पर रोक लगाने पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चेयरमैन इमरान खान ने ट्वीट के जरिए आपत्ति जताई है।

PTI चीफ इमरान खान ने कहा, अपनी असफल नीति के लिए जिस प्रकार भारत कश्मीरी हिंसा का दोषी पाकिस्तान को ठहराता है उसी तरह एक दशक से चल रही असफल अफगान नीति के लिए दोषी पाकिस्तान को बता रहा है। इससे पाकिस्तान को सबक लेना चाहिए कि दूसरों की जंग न लड़े।

उन्होंने कहा कि हमने अफगानिस्तान में दो लड़ाईयां लड़ी जिसमें विशाल मानव शक्‍ति और आर्थिक नुकसान हुआ। हमने आतंक पर अमरीकी जंग में 70,000 जिंदगियां कुर्बान कर दी। हमें 100 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। इसके साथ ही अब समय आ गया है कि पाकिस्तान फिर से ऐसी किसी कार्रवाई के लिए इंकार कर दे। भारत और अमरीकाका की असफल नीतियों के लिए बलि का बकरा बनने से भी हमें इंकार कर देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News