शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम पर रखा जाएगा उधमपुर रेलवे स्टेशन का नाम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 12:50 PM (IST)

जम्मू: उधमपुर रेलवे स्टेशन को अब शहीद कैप्टन तुषार महाजन के नाम से जाना जाएगा। केन्द्रीय मंत्री डा जतिन्द्र सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। कैप्टन तुषार महाजन को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। डा सिंह ने कहा कि इस बारे में केन्द्रीय गृह मंत्री से बात कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है बस सिर्फ अंतिम निर्णय का इंतजार है, जो गृह मंत्री लेंगे। डा सिंह केन्द्रीय मंत्री हैं और उधमपुर ससंदीय क्षेत्र से सांसद भी हैं।


पिछले वर्ष कश्मीर के पंपोर क्षेत्र में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान कैप्टन तुषार महाजन को वीरगति प्राप्त हुई थी। सिंह ने कहा कि तुषार ने अपनी जिन्दगी मातृभूमि की रक्षा हेतु कुर्बान की है और उसकी शहादत को यह एक छोटा सा सलाम होगा। सिंह ने कहा कि जवान तब जागते हैं जब पूरा देश सोता है। वो देश की रक्षा हेतु अपनी नींदे ही नहीं बल्कि जिन्दगी भी कुर्बान करते हैं। डा जतिन्द्र सिंह ने तुषार के माता पिता से मुलाकात की और उन्हें इस बारे में जानकारी दी कि जल्द ही उधमपुर रेलवे स्टेशन को उनके वीर शहीद पुत्र के नाम से जाना जाएगा, जिस पर सिर्फ माता-पिता को ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News