CM नीतीश पर हुए हमले के बाद तेजस्वी ने किया ट्वीट, दी यह सलाह

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 04:35 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बक्सर जिले में मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए पथराव पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को पहले अपने व्यक्तित्व और राजनीतिक चरित्र की समीक्षा करनी चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला बेहद चिंतनीय है, जिस दिन से समीक्षा यात्रा शुरू हुई उसी दिन से हर जिले मे मुख्यमंत्री को विरोध, प्रदर्शन और नारेबाजी का दुखद सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आत्ममनन और चिंतन करें कि हर जगह, हर समय और हर क्षेत्र के लोग उनका विरोध क्यों और किसलिए कर रहें हैं? मुख्यमंत्री बताए किस असुरक्षा की भावना से ग्रस्त होकर वो शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार जैसे अतिजरूरी और गंभीर मसलों को छोड़कर दूसरा राग अलाप रहें हैं?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूरा सरकारी तंत्र शातिर तरीके से मुख्यमंत्री के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन की कोई खबर नहीं बनने देता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News