भारत पहुंचे ट्रूडो, नहीं मिली मोदी की जफ्फी

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2018 - 12:05 AM (IST)

नई दिल्ली: भारत के एक हफ्ते के दौरे पर शनिवार शाम भारत पहुंचे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का शनिवार शाम मोदी की जफ्फी के बिना फीका स्वागत हुआ। ट्रूडो का विमान शनिवार शाम 7 बजे के आसपास एयरपोर्ट पर पहुंचा। उनके साथ उनकी पत्नी व बच्चे भी थे। कनाडा में भारतीय राजदूत विकास स्वरुप अौर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो की अगुवानी की।

सामान्य तौर पर विदेशी प्रधानमंत्रियों को रिसीव करने केंद्रीय मंत्री या प्रधानमंत्री खुद जाते हैं। पिछले 4 साल में ऐसे कई मौके आए हैं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद प्रोटोकाल तोड़ कर विदेशी मेहमानों की अगुवाई के लिए एयरपोर्ट तक पहुंचे हैं लेकिन ट्रूडो के मामले में प्रधानमंत्री मोदी ने यह दरियादिली नहीं दिखाई।

माना जा रहा है कि कनाडा में सिख कट्टरपंथियों को ज्यादा तरजीह दिए जाने के कारण ही भारत ट्रूडो और उनकी सरकार के साथ सहज नहीं है, लिहाजा ट्रूडो का फीका स्वागत करके भारत ने अपनी तरफ से यह संदेश देने की कोशिश की है। 
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News