गुजरात चुनाव: सुजित्रा सीट में फिर से कांटे का मुकाबला

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 05:40 PM (IST)

आणंद: गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में कांटे के संघर्ष में केवल 162 मतों के अंतर से हार-जीत का फैसला दिलाने वाले सुजित्रा सीट पर इस बार भी ऊंट किस करवट बैठेगा यह कहना मुश्किल है। देश में श्वेतक्रांति के अगुआ रहे गुजरात के आणंद जिले के इस क्षेत्र में लोग आम दिनों की तरह अपनी खेती और पशुपालन के कार्य में जुटे हैं। यह क्षेत्र अभी तक चुनाव प्रचार की चकाचौंध से दूर है। 

कांग्रेस-भाजपा में बराबर की टक्कर
चुनाव की चर्चा करने पर यहां के लोग केवल इतना कहते हैं कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला है। कौन किसे हरा दे पता नहीं। करीब दो लाख मतदाता वाले इस क्षेत्र से इन दोनों पार्टियों के अलावा कुल दस उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां दूसरे चरण में चुनाव 14 दिसंबर को होना है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सुजित्रा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुनमभाई परमार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के विपुल कुमार पटेल से 162 मतों से चुनाव जीते थे। परमार को कुल 65210 और पटेल को 65048 वोट मिले थे। दोनों राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में भी अपने पुराने उम्मीदवारों पर ही दांव लगाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News