गुजरात-हिमाचल चुनाव नतीजों के बाद होगी राहुल गांधी की ताजपोशी

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 02:46 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस की कमान राहुल गांधी के हाथ में सौंपने का रास्ता साफ करने के लिए पार्टी के दिसंबर में होने वाले संगठन चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है और इसकी प्रक्रिया एक दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगी। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने आज एक बैठक में पार्टी अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए चुनाव के कार्यक्रम पर मुहर लगाई। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए अधिसूचना एक दिसंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार दिसंबर (अपराह्न तीन बजे तक) होगी।

नामांकन पत्र की छंटनी के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की गई है और वैध नामांकनों की सूची इसी दिन अपराह्न साढ़े तीन बजे घोषित कर दी जाएगी। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर (अपराह्न तीन बजे तक) है और अंतिम सूची इसी दिन शाम चार बजे तक जारी कर दी जाएगी। बयान के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर मतदान 16 दिसंबर को होगा। यदि मतदान हुआ तो मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा 19 दिसंबर को की जाएगी।  हालांकि सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार होने की संभावना है। बता दें कि गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आने हैं। इन नतीजों के बाद ही अब राहुल की ताजपोशी संभव हो पाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News