PM मोदी ने की सांसदों से मुलाकात, अमित शाह भी रहे मौजूद

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश में बंपर जीत के बाद भाजपा ने अब आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति बनाने का काम तेज कर दिया है। इसी के चलते आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और राजस्थान के सासंदों के साथ नाश्ते पर बातचीत की। इस दाैरान पीएम मोदी ने सांसदों को सलाह दी कि वो गरीब जनता के बीच जाएं और उनकी झोपड़ी में रात गुजारें। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास 7 लोक कल्याण मार्ग में शुक्रवार सुबह गुजरात और राजस्थान के सभी भाजपा सांसद पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की। सभी सांसदों से पीएम मोदी ने कहा, अपने इलाके में जाएं और विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं।

गुजरात में सत्ता बचाना चुनौती
गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव हो सकते है। बता दें कि वर्तमान गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी 2018 तक का है। बीजेपी 18 सालों से गुजरात में शासन कर रही है और पीएम मोदी खुद वहीं से हैं। ऐसे में गुजरात चुनाव बीजेपी की प्रतिष्ठा का प्रश्न है। मोदी के सीएम पद छोड़ने के बाद से आनंदीबेन पटेल गुजरात की सीएम बनीं लेकिन पटेल आंदोलन और राज्य में दलितों की पिटाई के मामले के चलते उनकी कुर्सी चली गई, जिसके बाद विजय रूपानी को गुजरात का सीएम बनाया गया। गुजरात में पिछले कुछ सालों में दलितों और पटेलों के आंदोलन को लेकर भी बीजेपी खासे दबाव में है। यहां पार्टी गोवा की ही तरह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। मुख्यमंत्री विजय रूपानी नए हैं और ऐसे में बीजेपी के भीतर भी समस्याएं हैं, जिन्हें दूर करके चुनावों में सफलता प्राप्त करना बीजेपी का अगला महत्वपूर्ण लक्ष्य है। आज की बैठक भी उसी संदर्भ में रखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News