इस फूल के जनवरी में खिलने से खुशियों के स्थान पर होगी चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2018 - 11:52 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में मार्च- अप्रैल में खिलने वाले फूल अक्सर राज्य में खुशियां बिखेरने वाले होते है। पहाड़ों पर फूलों के खिलने को मौसम के बदलने के साथ जोड़ा जाता है। बुरांस नाम के फूलों के खिलने से अभिप्राय खुशनुमा मौसम का आगमन होना है। बुरांस नाम का पेड़ जनवरी में ही फूलों से भर गया है और इसमें रस कम होने के कारण लोग चिंतित हो गए है।

जानकारी के अनुसार, बुरांस नाम का फूल सदैव मार्च-अप्रैल में खिलता है लेकिन इस बार यह फूल मार्च अप्रैल के स्थान पर जनवरी में ही खिल गया है। यह फूल लोक संस्कृति का हिस्सा माना जाता है। इस फूल के जल्दी खिलने के कारण राज्य में यह फूल खुशियों के स्थान पर चिंताओं भरा होगा। 

बता दें कि इस फूल का इस्तेमाल दिल और किडनी की कई बीमारियों के लिए किया जाता है। जनवरी में फूल के खिलने के कारण इसका पूर्ण रूप से विकास नहीं हो पाया होगा। कई लोग इसके अपनी आजीविका के रूप में भी प्रयोग में लाते है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News