ये 5 चेहरे चाहते हैं खालिस्तान की वापसी, कैप्टन ने ट्रूडो से मांगा एक्शन

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 12:16 AM (IST)

जालंधर(राकेश बहल, सोमनाथ कैंथ): कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बुधवार को श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए। उसके बाद मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह के साथ उनकी करीब 40 मिनट लंबी बातचीत चली। 

इस दौरान कै. अमरेन्द्र सिंह की तरफ से पंजाब में मोस्ट वांटेड 9 आतंकवादियों की सूची सौंपी गई, जो कि इस समय कनाडा में रहकर पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा ये आतंकी पंजाब में आतंकी गतिविधियों को चलाने और हथियार खरीदने के लिए मॉड्यूल मैंबरों को फंड्स भी मुहैया करवाते थे। पी.एम. ट्रूडो को सौंपी 9 आतंकियों की सूची में 5 खालिस्तान समर्थक गुरदासपुर, मोगा, फिल्लौर, नौशहरा पन्नू और तलवंडी नाहर (अमृतसर) से हैं। पांचों के खिलाफ पंजाब के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं। ये पांचों कनाडा में रहकर पंजाब में खालिस्तान की वापसी चाहते हैं। कै. अमरेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से इनके खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। साथ ही केंद्र सरकार ने भी इन आतंकियों के प्रत्यर्पण की मांग की है। 

आतंकवादियों की सौंपी सूची में शामिल खालिस्तान समर्थक
PunjabKesari

1.गुरजीत सिंह चीमा
खालिस्तान समर्थक गुरजीत सिंह चीमा का संबंध जिला गुरदासपुर के गांव जोगी चीमा से है और इस समय वह कनाडा का नागरिक  है।चीमा ब्रैम्पटन में रहकर इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन को चला रहा है और पंजाब में धार्मिक कट्टरता फैलाना, नई भर्ती सहित आतंकी गतिविधियों के लिए फंड मुहैया करवाने के केसों में पंजाब में मोस्ट वांटेड है। गुरजीत सिंह चीमा मार्च/अप्रैल, 2017 में पंजाब आया था और आतंकी गतिविधियों को चलाने के लिए पंजाब में इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन मॉड्यूल तैयार किया था। खुफिया एजैंसियों के मुताबिक गुरजीत सिंह चीमा ने मॉड्यूल सदस्यों को जुलाई, 2016 और मई, 2017 में हथियार खरीदने के लिए फंड्स मुहैया करवाए थे, साथ ही पाकिस्तान बेस्ड आतंकियों से डील करवाई थी। गुरजीत सिंह चीमा के खिलाफ जिला अमृतसर के थाना रामदास में 21.5.2017 को एफ.आई.आर. नं. 46 धारा 17/18/19/20 और 25/54/59 आम्र्ज एक्ट, 14-एफ एक्ट के तहत केस दर्ज है। चीमा मार्च, 2017 को मॉड्यूल के लिए ग्वालियर से हथियार भी लेने गया था। 
PunjabKesari
2.गुरप्रीत सिंह
खुफिया एजैंसियों के मुताबिक खालिस्तान समर्थक गुरप्रीत सिंह जिला मोगा के गांव लंडे का और हाकम का अगवार का रहने वाला है तथा वर्तमान में कनाडा में ब्रैम्पटन में सैटल है। गुरप्रीत सिंह का संबंध इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन से है। गुरप्रीत पंजाब में आतंकी गतिविधियों को चलाने, नई भर्ती करने और फंड्स मुहैया करवाने जैसे मामलों में शामिल है। वह आतंकी मॉड्यूल तैयार करने मार्च, 2016 में भारत आया था और नवम्बर, 2016 में पाकिस्तान में रहते हरमीत पी.एच.डी. के माध्यम से मॉड्यूल के मैंबरों को 2 पिस्तौल मुहैया करवाए थे। अप्रैल, 2017 में मॉड्यूल के लिए ग्वालियर से पिस्तौल खरीदने के लिए फंड्स ट्रांसफर करवाया था। गुरप्रीत सिंह के खिलाफ जिला अमृतसर के थाना रामदास में 21.5.2017 को एफ.आई.आर. नं. 46 धारा 17/18/19/20 और 25/54/59 आम्र्ज एक्ट, 14-एफ एक्ट के तहत केस दर्ज है। 
PunjabKesari
3.हरदीप सिंह निज्झर
जिला जालंधर के थाना फिल्लौर के अंतर्गत आते गांव भारसिंहपुर का रहने वाला हरदीप सिंह निज्झर वर्तमान में कनाडाई नागरिक है और कनाडा के सरी में उसने 2014 में 5 सदस्यीय के.टी.एफ. मॉड्यूल तैयार किया था। खुफिया एजैंसियों के मुताबिक हरदीप सिंह निज्झर द्वारा पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने और हथियार खरीदने के लिए फंड्स मुहैया करवाने के मामलों के तहत उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त निज्झर द्वारा 4 सिख युवाओं को मिशन हिल्स (बी.सी.) में ए.के.-47 और स्नाइपर राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी गई। जिन 4 सिख युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी उनमें एक मंदीप सिंह धालीवाल को पंजाब में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए 2016 में कनाडा से भारत भेजा गया था लेकिन वह मई, 2016 में पंजाब पुलिस द्वारा पकड़ा गया। हरदीप निज्झर के खिलाफ जिला पटियाला के पुलिस स्टेशन त्रिपड़ी में एफ.आई.आर. नं. 279 और  27 जुलाई, 2009 को धारा 302, 34 और 25 आम्र्ज एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। 

इसके अलावा जिला पटियाला के पुलिस स्टेशन कोतवाली में एफ.आई.आर. नं. 159 दिनांक 28 अप्रैल, 2010 को धारा 15/17 के तहत केस दर्ज है। पटियाला के अलावा पुलिस स्टेशन नूरपुरबेदी में 13.2.2015 को एफ.आई.आर. 19 दर्ज की गई थी जो कि अंडर सैक्शन 16, 17, 18, 18/20 यू.एल.पी.ए. एक्ट, 25/54/59 आम्र्ज एक्ट के तहत है। इसी तरह जिला लुधियाना (देहाती) के थाना ढाका में में 24.5.2016 को अंडर सैक्शन 124-ए, 152, 120-बी और 10, 16, 18 धाराओं के तहत केस दर्ज है। 
PunjabKesari
4.गुरजिन्द्र सिंह पन्नू
खुफिया एजैंसियों के मुताबिक गुरजिन्द्र सिंह पन्नू जिला तरनतारन के थाना सरहाली के गांव चौधरी वाला, नौशहरा पन्नू का रहने वाला है। वर्तमान में वह कनाडाई नागरिक है और हैमिल्टन में सैटल है। गुरजिन्द्र सिंह पन्नू कनाडाई नैशनल और इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन को आप्रेट करता है। वह टैररिस्ट मॉड्यूल चलाने और फंड मुहैया करवाने जैसी गतिविधियों में पंजाब को मोस्ट वांटेड है। गुरजिन्द्र सिंह द्वारा जून, 2016 और फरवरी, 2017 में मॉड्यूल मैंबर गुरप्रीत पीत और अन्य मैंबर को हथियार खरीदने के लिए फंड्स मुहैया करवाए गए। गुरप्रीत पीत गिरफ्तार हो गया था। गुरजिन्द्र सिंह पन्नू के खिलाफ जिला अमृतसर के थाना रामदास में 21.5.2017 को एफ.आई.आर. नं. 46 दर्ज है। 
PunjabKesari
5.मलकीत सिंह उर्फ फौजी
मलकीत सिंह उर्फ फौजी जिला अमृतसर के थाना रामदास के तहत आते गांव तलवंडी नाहर का रहने वाला है और वर्तमान में कनाडा के शहर सरी में सैटल है। वह पंजाब में आतंकी गतिविधियों के लिए फंड्स मुहैया करवाने और नई भर्ती करने जैसे मामलों में संलिप्त है। उसने 2014 में अपने मॉड्यूल को उत्तर प्रदेश से हथियार मुहैया करवाए थे। मलकीत सिंह 2014 में गुरजीत घैंट, गुरमुख सिंह और हरि सिंह पर आधारित बब्बर खालसा इंटरनैशनल मॉड्यूल तैयार करने के बाद 2014 में कनाडा चला गया था। मलकीत सिंह उर्फ फौजी के खिलाफ 5 जून, 2017 को एफ.आई.आर. नं. 44 में विभिन्न धाराओं के तहत थाना मुकंदपुर में केस दर्ज है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News