72 घंटे में पुलिस ने किया लाखों की लूट का खुलासा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 06:40 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने बेहतरीन काम करते हुए सिर्फ  72 घंटों में लाखों रुपए की चोरी का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया है। बता दें कि 8 सितंबर को बारामूला पुलिस स्टेशन में रफी जब्बार मीर नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी थी। अपनी शिकायत में रफी ने बताया था कि बीती रात उसके इलेक्ट्रोनिक शोरुम से अज्ञात सेंधमारों ने लाखों रुपए का सामान चुरा लिया हैं। जिसके बाद बारामूला पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ. के नेतृत्व में मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सोपोर के रहने वाले दो लोगों अल्ताफ अहमद भट्ट और जहूर अहमद जरगार को हिरासत में लिया।

पुलिस पूछताछ के बाद दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और चोरी की घटना कबूल कर ली। खास बात यह रही कि पुलिस ने इस मामले का खुलासा सिर्फ  72 घंटों में कर दिया। बता दें कि इससे पहले बारामूला पुलिस पिछले 1 हफ्ते में चोरी की कई घटनाओं का खुलासा कर चुकी है। इस दौरान पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। जिनमें कार, बाईक और इन्वर्टर आदि सामान हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News