शरद को झटका ,नीतीश की अगुवाई वाला वास्तविक जद यू -आयोग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यू को ही वास्तविक जनता दल माना है और पार्टी के बागी नेता शरद यादव के दावे को ठुकरा दिया है। आयोग ने श्री यादव द्वारा पार्टी पर अपने दावे के लिए पेश याचिका पर आज यह निर्णय दिया है। आयोग ने यादव को भेजे अपने संदेश में कहा है कि उन्होंने याचिका में अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश नहीं किए हैं ,इसलिए उनकी याचिका खारिज की जाती है।

गौरतलब है कि यादव ने पिछले दिनों आयोग के सामने यह दावा किया था कि उनका गुट ही असली जनता दल यू है। जनता यू के अध्यक्ष नीतीश कुमार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद शरद गुट ने विद्रोह कर दिया था।

कुमार ने शरद गुट के महासचिव अरूण कुमार को पद से हटा दिया था और सांसद अली अनवर को राज्यसभा में पार्टी के उपनेता और उसके बाद यादव को भी सदन में पार्टी के नेता पद से हटा दिया था। इसके बाद भी यादव नीतीश कुमार पर हमले करते रहे और यह दावा करते रहे कि उन्हें पार्टी की अधिकांश राज्य इकाइयों का समर्थन हासिल है। यादव ने पटना में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के समानान्तर अपनी बैठक की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News