डॉक्टर की इस एक गल्ती ने ली मरीज की जान, जानें पूरा सच

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 05:23 PM (IST)

धनबादः टुंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कोल्हरिया तालाब के पास बेहोशी की हालत में पड़े एक शव को पुलिस द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। उनके अनुसार किसी ने उसे मारपीट कर वहां फेंक दिया था। लेकिन डॉक्टरों ने यह कहकर इलाज करने से इंकार कर दिया कि अभी उनकी ड्यूटी का समय नहीं हुआ। दो घंटे इंतजार के बाद पुलिस ने उसे पी.एम.सी.एच. भेज दिया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने इस घटना का जमकर विरोध किया। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के दुष्परिणाम मरीजों को भुगतने पड़ते हैं। स्वास्थ्य केन्द्र की प्रभारी नीलम कुमारी दिन में एक-दो घंटे ही ड्यूटी करती हैं। कुछ डॉक्टरों ने अपना तबादला करवा लिया है और कुछ बीमारी के कारण नियमित ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। इन सब बातों का असर मरीजों की जिंदगी पर हो रहा है पर डॉक्टरों पर इसका कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News