रेलवे की माता वैष्णो देवी के भक्तों को एक और सौगात

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इंदौर-जम्मू मालवा एक्सपे्रस अब कटरा स्टेशन तक जाएगी। ट्रेन जम्मू स्टेशन से शाम 4.25 बजे रवाना होगी और उसी दिन शाम 6.25 बजे कटरा स्टेशन पहुंचेगी।

उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यात्रियों की सुविधा के लिए एक जून से इंदौर-जम्मू-इंदौर मालवा एक्सप्रेस ट्रेन को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन तक चलाने का फैसला लिया गया है। लौटते वक्त यह ट्रेन कटरा स्टेशन से सुबह 6.45 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 8.25 मिनट पर जम्मू पहुंचेगी। यह ट्रेन जम्मू से सुबह 9.00 बजे इंदौर के लिए आगे की यात्रा शुरू करेगी। यह ट्रेन रास्ते में बाजाल्टा, संगर, मनवाल, रामनगर और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News