हाफिज ने कबूला, कश्मीर में भड़की हिंसा की अगुवाई कर रहा था लश्कर का कमांडर

punjabkesari.in Thursday, Jul 28, 2016 - 07:56 AM (IST)

नई दिल्ली: जमात उद दावा के चीफ और मुंबई आतंकी हमलों के गुनहगार हाफिज सईद ने कश्मीर में भड़की हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाफिज ने कहा कि कश्मीर में हुए विरोध मार्च की अगुवाई लश्कर का एक कमांडर कर रहा था। हमेशा खुद को लश्कर-ए-तैयबा से अलग बताने वाले हाफिज ने 26/11 हमलों के बाद पहली बार आतंकी संगठन के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा है। हाफिज ने उस शख्स का नाम अमीर बताया है। यह प्रदर्शन पाकिस्तान के समर्थन में कश्मीरियों को एकजुट करने के लिहाज से शुरू किए गए थे।

पाकिस्तान समेत दुनिया भर में लश्कर के बैन होने की वजह से हाफिज सईद हमेशा जमात-उद-दावा को खुद का संगठन बताते हुए खुले तौर पर लश्कर से कनेक्शन होने की बात से इनकार करता रहा। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने कश्मीर में भड़की हिंसा को और बढ़ाने के लिए कई भड़काऊ बयान भी दिए और इसे सिविल राइट से जोड़कर फायदा उठाने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी कश्मीर में मारे गए हिजबुल आतंकी बुरहान वानी को शहीद करार दिया था। कई पाकिस्तानी एनजीओ और मीडिया ने कश्मीर में भड़की हिंसा को भारत के खिलाफ विद्रोह की तरह पेश करते हुए इसे पाकिस्तान में शामिल होने की आवाज बताया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News