दूरसंचार मंत्री करेंगे दिल्ली में दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 10:41 PM (IST)

हैदराबाद: दूरसंचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने वित्तीय दबाव झेल रहे दूरसंचार क्षेत्र की चिंताओं और चुनौतियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली में दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के प्रवर्तकों के साथ बैठक बुलाई है।

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीआेएआई)के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने यहां मीडिया से कहा कि मंत्री कंपनियों के प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत रूप से यह सुनना चाहते हैं कि वे खास चुनौतियों को किस रूप में देखते हैं। वैसे उनकी साझी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधयों द्वारा व्यक्तिगत रूप से उठाए गए मुद्दों पर विचार किया जाएगा और फिर इस बात पर ठोस राय अपनाई जाएगी कि उद्योग स्तर पर क्या किया जा सकता है। सीआेएआई में भारती एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेल्युलर और रिलायंस जियो जैसी कंपनियां सदस्य हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News