नीतीश ने क्यूं छोड़ा था भाजपा का साथ, बताएं मोदीः तेजस्वी

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 07:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वर्तमान उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इस जंग की शुरुआत ईडी द्वारा लालू की जमीन जब्त करने पर दिए सुशील मोदी के बयान से हुई।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए एक बार फिर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी पहले यह बताएं कि 2013 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ क्यूं छोड़ दिया था, उसके बाद वह उनके सवालों का जवाब देंगे। 

तेजस्वी का जुबानी हमला यहीं पर नहीं थमा। इसके बाद उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह अपने जमीर को बेच कर नीतीश जी से वंदना नहीं करते हैं और ना ही वह हारे हुए लोगों की तरह राजनीति करते हैं।

बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी ने यह बयान दिया था कि ईडी द्वारा लालू परिवार के खिलाफ जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी और पूरे परिवार को जेल जाना पड़ेगा। इस पर भी तेजस्वी यादव ने मोदी पर जमकर हमला बोला था।   


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News