तेजस्वी का आरोप: नीतीश-सुशील पुलिस पर बना रहे BJP नेता को बचाने का दबाव

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 12:55 PM (IST)

पटनाः बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में अनियंत्रित बोलेरो द्वारा बच्चों को कुचलने के हादसे पर लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहें हैं। उनका कहना है कि इस हादसे को अंजाम भाजपा के नेता द्वारा दिया गया है।

तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा कि 12 मासूम बच्चों का कातिल भाजपाई नेता प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, मंत्री नंदकिशोर यादव, मंत्री मंगल पांडेय और केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के साथ दिखाई दे रहा है। 

तेजस्वी यादव का कहना है कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी ने भाजपा नेता को गिरफ्तार नहीं करने का पुलिस पर दबाब बना रखा है। कानून का राज कहते हुए छाती पीटने वालों को शर्म आनी चाहिए। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि 12 मासूम बच्चों को मारने वाला और कई स्कूली बच्चों को निर्ममता से रौंदने वाला भाजपा का कातिल और भगौड़ा नेता अभी भी गिरफ्तारी से बाहर है। नीतीश कुमार जी यह सुशासन नहीं थू+ शासन है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News