तेजस्‍वी ने बेरोजगारी को लेकर PM नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 01:57 PM (IST)

पटनाः उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव अपने ऊपर हो रहे शब्दों के वार का जवाब देने से कभी पीछे नही हटते। तेजस्‍वी ने ट्वीट द्वारा देश की बेरोजगारी व गरीबी की समस्‍या को उठाते हुए भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार अब मंत्र का सहारा लेकर देश के सभी बेरोजगार युवाओं को नौकरी दे और देश की गरीबी को दूर करे। तेजस्‍वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि जब उनको दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे की याद दिलाई जाती है तो वह गौरक्षा का संदेश देते हैं। 

तेजस्‍वी के इस ट्वीट की पृष्‍ठभूमि आरएसएस के बयान से है। जिसमें आरएसएस ने सभी भारतीयों से “कैलाश, हिमालय और तिब्बत चीन की असुर शक्ति से मुक्त हों” मंत्र का जाप पूजा या नमाज से पहले पांच बार करने की अपील की है। जानकारी के अनुसार आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने कहा था कि इस मंत्र के जाप से हमारी शक्ति बढ़ेगी और चीन को नुकसान पहुंचेगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News