सुशील मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा- अब तक क्यूं नहीं दर्ज हुई चार्जशीट

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 04:25 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सुशील मोदी ने ईडी द्वारा लालू  की संपत्ति जब्त होने पर बयान जारी किया था।

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि बहुत जल्द पूरे लालू परिवार के खिलाफ चार्जशीट दायर होगी और पूरा परिवार जेल जाएगा। इस बयान पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने करारा तंज कसते हुए कहा कि लगता है सुशील मोदी जज हैं जो मेरे परिवार को सजा सुना रहें हैं।

तेजस्वी ने सुशील मोदी को पूर्वी भारत के झूठ के सबसे बड़े ठेकेदार बताया। उन्होंने सुशील मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर जांच एजेंसियों के पास पूरे सबूत हैं तो अब तक एजेंसियों ने उनके खिलाफ चार्जशीट दायर क्यूं नहीं की है। तेजस्वी ने जांच एजेंसियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एजेंसियों के पास सबूत हैं तो वह उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News