मेवाणी का भाजपा पर निशाना, कहा: हम संविधान की रक्षा करेंगे

punjabkesari.in Monday, Jan 01, 2018 - 02:37 AM (IST)

पुणे: दलित नेता एवं गुजरात से नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवाणी ने रविवार को भाजपा को चुनौती दी कि वह संविधान को बदलने का प्रयास करके दिखाए। मेवाणी ने कहा कि वह और उनके जैसी सोच रखने वाले अन्य लोग ऐसा होने नहीं देंगे।

मेवाणी यहां ‘भीमा-कोरेगांव की लड़ाई’ की जीत का जश्न मनाने के लिए यहां आयोजित एल्गार परिषद में बोल रहे थे। इस मौके पर जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद, रोहित वेमुला की मां राधिका, भीम आर्मी अध्यक्ष विनय रतन सिंह और पूर्व सांसद एवं डा. भीमराव अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर भी उपस्थित थे। मेवाणी ने कहा कि दलित, अल्पसंख्यक, किसान और समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा के अहंकार का नाश कर दिया और उसकी सीटों की संख्या कम करके 99 पर ले आए।

केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के संविधान बदलने संबंधी विवादास्पद बयान का उल्लेख करते हुए मेवाणी ने सत्तारूढ़ पार्टी को चुनौती दी कि वह ऐसा करने का प्रयास करे। मेवाणी ने कहा, ‘‘यदि आप भारत के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बदलने की सोच रखते हैं तो हमारे पास भी उसकी रक्षा करने की शक्ति है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News