किक बाक्सिंग विजेता तजामुल ने सरकार पर लगाया यह आरोप

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2017 - 01:08 PM (IST)

श्रीनगर: विश्व किक बाक्सिंग विजेता तजामुल इस्लाम ने सरकार पर आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सरकार खिलाडिय़ों को मूल सुविधाएं नहीं दे रही हैं। छोटी सी विजेता ने सरकार को सोशल मीडिया पर काफी लताड़ लगाई है। उसने फेसबुक पर इस संदर्भ में एक वीडियो डाला है। तजामुल ने कहा है कि उसके जिले में उसे ही नहीं बल्कि अन्य खिलाडिय़ों को भी प्रशिक्षण संबंधी सुविधाएं देेने में सरकार नाकाम रही है। हांलाकि स्पोटर्स काउंसिल ने इस बात पर अफसोस प्रकट किया है और वादा किया है कि काम जल्द पूरा किया जाएगा।

तजामुल ने वीडियो में कहा कि उससे जो वादे किए गए थे वो पूरे नहीं किए गए। फेसबुक पर वीडियो अपलोड होने के बाद विपक्ष ने भी सरकार को काफी खरी-खोटी सुनाई है। तजामुल की सीएम महबूबा के साथ काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड हैं। ऐसे में उसका सरकार और सीएम को घेरना सरकार की किरकिरी है। उसने कहा कि उसके साथ वादा किया गया था कि स्टेडियम दिया जाएगा, स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा और अन्य सभी सुविधाएं दी जाएंगी पर ऐसा कुछ नहीं किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News