सुनंदा पुष्कर मामला: स्वामी ने पुलिस पर लगाया तथ्य छिपाने का आरोप

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 03:40 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर मामले को लेकर पुलिस पर तथ्य छुपाने का आरोप लगाया। स्वामी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस से जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करवाने की मांग की। याचिका में कहा गया कि पुलिस ने अब तक कोर्ट को यह नहीं बताया है कि विजिलेंस इंक्वायरी क्यों और किसके कहने पर की गई थी और इन्क्वायरी में क्या मिला। दायर याचिका में पूछा गया कि सुनंदा पुष्कर के फोन का डाटा को किसने डिलीट किया और सुनंदा का फोन उसके परिवार के किस व्यक्ति को दिया गया इसकी भी जानकारी दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को नहीं दी है।

किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई दिल्ली पुलिस 
सुनंदा मर्डर केस में स्वामी की याचिका पर एक अगस्त को सुनवाई होनी है ऐसे में उम्मीद है कि स्वामी की लगाई गई अर्जी पर भी हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई कर सकता है। इस मामले में स्वामी पिछले महीने भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगा चुके हैं। इसमें उन्होंने मांग की थी कि सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच सीबीआई की एसआईटी को दे दी जाए। उनका आरोप है कि इस मामले में साढ़े 3 साल गुजरने के बाद भी दिल्ली पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच लगभग पूरी होने को है, हालांकि पुलिस ने कोर्ट को दिए जवाब मे ये भी कहा है कि अगर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाती है तो उन्हें कोई एतराज नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News