संसद में सुषमा बोलीं, लापता 39 भारतीयों के मारे जाने का कोई सबूत नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:19 PM (IST)

नई दिल्ली:  इराक में लापता 39 भारतीयों के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अाज लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है और पूरा देश इस मामले को सुनना चाहता है। सुषमा कहा कि उन्हाेंने 6 देशों के विदेश मंत्रियों से बात की है और लापता भारतीयाें के मारे जाने का काेई सबूत नहीं है। बिना सबूत के मोसुल में 39 लोगों को मारा जाना मान लेना अपराध है। उन्हाेंने कहा, मैं आज किसी को मरा हुआ घोषित कर दूं कल को उनमें से कोई जिंदा आ गया तो इसलिए ये पाप मैं अपने सिर नहीं लेना चाहती। हम लापता लोगों की तलाश करेंगे और जिनको लगता है कि वो मारे गए हैं तो वो उनके परिवार को कह दें, अगर कोई जिंदा निकल आया तो उसकी जिम्मेदारी वो लेंगे। 

'हमें कहीं भी लाशें नहीं मिली'
सुषमा ने कहा, ये घटना हमारी सरकार आने के 20 दिन बाद की है। उस समय हरजीत ने ये बयान दिया था कि मैं मेरे सामने 39 लोगों को मार दिया गया था और मैं भाग कर आ गया था। लेकिन हमें न ही कहीं लाशें मिली हैं, ना ही कोई सूची मिली है। 24 नवंबर 2014 को मैंने कहा था कि एक व्यक्ति कह रहा है कि वो मार दिए गए हैं और 6 सूत्र कह रहे हैं कि वो जिंदा हैं तो मुझे क्या उन्हें ढूंढना नहीं चाहिए। मैंने बार-बार सदन से कहा था कि मेरे पास न ही उनके जीवित होने का और न ही मृत हाेने का कोई सबूत है। हमें एक देश के राष्ट्रपति, एक देश के विदेश मंत्री ने ये बताया है। उन्हाेंने कहा, मैं 12 बार पीड़ितों के परिवार से मिली हूं, मैंने हर बार कहा कि मेरे पास उनके जीवित रहने की कोई जानकारी नहीं है, मैं सूत्रों के हवाले से ये कह रही हूं। उनकी फाइल तब तक बंद नहीं कर सकते हैं जब तक कोई सबूत ना हो। तस्वीर बस इतना बताती है कि जेल ढह गई है, लेकिन तस्वीर से ये नहीं पता लगता है कि सभी लोग मार दिए हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News