संयुक्त राष्ट्र में सुषमा के भाषण की उप-राष्ट्रपति नायडू ने की तारीफ

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 12:05 AM (IST)

नई दिल्ली: उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज उम्मीद जताई कि संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भाषण इस विश्व संस्था को आतंकवाद की परिभाषा तय करने के लिए प्रेरित करेगा। 


यूएनजीए के 72वें सत्र को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा था, ‘‘यदि हम अपने दुश्मन को परिभाषित करने पर सहमत नहीं हो सकते तो हम एक साथ कैसे लड़ेंगे? यदि हम अच्छे आतंकवादियों और बुरे आतंकवादियों के बीच फर्क करते रहेंगे तो हम एक साथ कैसे लड़ सकते हैं? यदि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवादियों को सूचीबद्ध करने पर सहमत नहीं हो सकता तो हम एक साथ कैसे लड़ सकते हैं?’’ नायडू ने यूएनजीए में भारत के रुख को प्रभावी तरीके से सामने रखने के लिए सुषमा को बधाई दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News