आरोप साबित करने पर सुशील को 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर दूंगा प्रॉपर्टी: तेजस्वी

punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2017 - 05:41 PM (IST)

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भापजा नेता सुशील मोदी पर पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि सुशील मोदी नीच राजनीति पर उतर आये हैं। लालू के बेटे ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि मोदी ने जिस राजनीति की शुरुआत की है उसका अंत हम उसी राजनीति से करेंगे। तेजस्वी ने अपने परिवार के उपर लगे 1000 करोड़ की संपत्ति के आरोपों पर कहा कि अगर ऐसा हुआ तो हम मोदी जी को अपनी संपत्ति 50 प्रतिशत डिस्काउंट पर दे देंगे।

तेजस्वी यादव दीघा-सोनपुर रेल सह पुल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। तेजस्वी ने कहा कि मोदी ने चिडिय़ाघर में मिट्टी घोटाले की बात कही थी लेकिन जांच के बाद सारी सच्चाई सामने आ गई उनके पास कुछ करने को है नहीं, ऐसे में बैठे-बैठे वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से सुशील मोदी लगातार लालू परिवार पर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News