सुशील मोदी ने राबड़ी देवी पर लगाया बड़ा आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 06:05 PM (IST)

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और उनके परिवार पर कथित बेनामी संपत्ति को लेकर अगली कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर पटना शहर के अंदर 18 फ्लैट एवं 18 पार्किंग प्लेस की मालकिन होने का आरोप लगाया। सुशील ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि स्वयं को जनता का मसीहा बताने वाली लालू की पत्नी के ये 18 फ्लैट कुल 18,652 स्क्वायर फुट में बने हुए हैं जिनकी वे मालकिन है। इसकी कीमत 20 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 

18 फ्लैट और 18 पार्किंग प्लेस की मालिक हैं राबड़ी देवी
उन्होंने आरोप लगाया कि राबड़ी देवी ने पटना शहर के 2 अलग-अलग स्थानों पर लालू जी के रेल मंत्री या स्वयं के मुख्यमंत्रित्व काल में पटना के दानापुर थाना अंतर्गत जलालपुर मुहल्ला के रंजन पथ पर स्थित 20.074 डिसमिल तथा शास्त्रीनगर थाना अंतर्गत शेखपुरा मुहल्ला में 15.4155 डिसमिल लिखवा लिया। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के नाते नौकरी ठेका मदद के एवज में जो जमीन लिखवाई गई इस जमीन के माध्यम से आज राबड़ी देवी 18 फ्लैट और 18 पार्किंग प्लेस की मालिक हैं। इसमें से एक रेसीडेंसियल कम कमशर्यिल कांपलेक्स का नाम लालू प्रसाद की दिवंगत मां मरछिया देवी के नाम से है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News