नीतीश CM के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे: सुशील मोदी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 08:25 PM (IST)

पटना: भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के तौर पर पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे। मोदी ने यहां कहा कि बिहार में जदयू-राजद और कांग्रेस का कथित महागठबंधन कई मुद्दों पर न केवल बंटा हुआ है बल्कि अब बिखराव की ओर भी बढ़ चला है। उन्होंने कहा कि जो हालात पैदा हुए हैं वैसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए इस बार अपना कार्यकाल पूरा करना संभव नहीं लग रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि चार दिन पहले वैशाली के राधोपुर में आयोजित सरकारी कार्यक्रम से न केवल मुख्यमंत्री नीतीश की तस्वीर गायब थी, बल्कि चारो तरफ राजद के झंडे लहरा रहे थे। 

राजद के अलावा सरकार में शामिल सहयोगी दल जदयू और कांग्रेस के किसी मंत्री और विधायक तक को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। इसी प्रकार मुख्यमंत्री के यात्रा कार्यक्रम में भी कहीं उप मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए। मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम आने के बाद लालू प्रसाद यादव के इशारे पर राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रघुवंश प्रसाद सिंह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन की हार के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर भी महागठबंधन के दल आपस में बंटे रहे। नीतीश जहां नोटबंदी का समर्थन कर रहे थे, वहीं कांग्रेस और राजद विरोध में धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजित कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के चुनाव नतीजे आने के बाद नीतीश ने अपने स्टैंड को सही करार देते हुए कहा कि नोटबंदी का कड़ा विरोध करने के कारण ही सपा-कांग्रेस की इतनी बुरी हार हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News