सुशील मोदी का तेजस्वी पर तंज, काेई दागी नेता CM के साथ कैसे बैठ सकता है?

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 01:51 PM (IST)

पटनाः भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्हाेंने कहा कि तेजस्वी का इस्तीफा अब बिहार की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और वहीं तेजस्वी को अपने बगल में बैठाते हैं। कोई दागी नेता सीएम के साथ कैसे बैठ सकता है।

उन्हाेंने कहा कि नीतीश ने जीतनराम मांझी को एक आरोप पर तत्काल कुर्सी से हटा दिया था। लेकिन, तेजस्वी पर इतने बड़े आरोप के बाद भी वे चुप्पी साधे हैं। यह बात जनता को पच नहीं रही है। सुशील माेदी ने कहा कि वह नीतीश को 27 जुलाई तक का अल्टीमेटम देते है। यदि इस दौरान कार्रवाई नहीं हुई तो भाजपा 28 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र को चलने नहीं देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News