VIRAL हुई इस शख्स की रतन टाटा के साथ 50 सेकेंड की मुलाकात!

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 02:26 PM (IST)

मुंबईः मुंबई के रहने वाले सुमित नागदेव ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा से अपनी 50 सेकंड की मुलाकात काे फेसबुक पर पाेस्ट किया, जाे काफी वायरल हाे रही है। हालांकि इसमें रतन टाटा से वह बात नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने रतन टाटा को देखकर जो सीखा और समझा उसे उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों के साथ साझा किया। जिसे फेसबुक पर भी लोगों ने खूब पसंद किया। अपनी पाेस्ट में सुमित ने लिखा- पिछली रात मैंने 50 सेकंड में नेतृत्व पर एक किताब पढ़ी! इस शीर्षक को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि किसी ने कोई किताब पढ़ी है कि महज 50 सेकेंड में कैसे नेतृत्व कर सकते हैं। लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं लगता है कोई मात्र 50 सेकेंड में नेतृत्व करना सीख सकता है। लेकिन इस पाेस्ट काे पढ़ने के बाद शायद अापकाे ये शीर्षक सही लगे। 



सुमित ने लिखा, मैं अपनी कंपनी पर्फोर्मेंस के बाद ताज महल होटल के रिसेप्शन पर इधर उधर घूम रहा था। मेरी कार के आने में देर हो रही थी। थोड़ी देर लॉबी में इधर उधर घूमने के बाद मैंने देखा कि 70 साल के एक जेंटलमैन वॉक करते हुए आ रहे थे। उनके पीछे उनके मेनेजमेंट के 2 लोग भी थे। मैने तुरंत अपनी पॉकेट से अपना फोन निकाला और उनके साथ एक फोटो लेने की इच्छा जाहिर की। मैंने उनके साथ चल रहे लोगों से पूछा कि क्या मैं इनके साथ एक फोटो ले सकता हूं। लेकिन मुझे उधर से रिप्लाई मिला, सॉरी सर, वह थोड़े लेट हो रहे हैं। मैंने इसका सम्मान किया और दोबारा नहीं कहा। रात के करीब 11 बज रहे थे। वह थोड़े थके हुए लग रहे थे। मैंने होटल में पूछा कि उनकी कार और ड्राइवर कहां हैं। तो मैंने बाहर देखा की वो चलते हुए वहां खड़ी पुरानी होंडा सिविक पर पहुंचे। इसके बाद वह कार को खुद ही ड्राइव करके ले गए। सुमित इतने बड़े शख्स के इतने सामान्य व्यवहार से हैरान थे और यह उनके लिए यह जिंदगी भर की सीख भी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News