स्वामी की रजनीकांत को सलाह- ना आएं राजनीति में, होगी परेशानी

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 09:33 AM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुपरस्टार रजनीकांत को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी है। उन्हाेंने कहा कि रजनीकांत वित्तीय अनियमितताओं में घिरे हुए है, इससे उन्हें राजनीति में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अगर वह राजनीति में आते है, तो बहुत सी चीजें होंगी जो उनके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। स्वामी ने कहा, मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वो राजनीति में ना आए। सुपरस्टार किसी भी राजनीतिक काम के लिए अयोग्य है। 

स्वामी ने यह भी कहा कि रजनीकांत का मशहूर डायलॉग है, जिसकी वजह से वो व्यक्तिगत रुप से सुपरस्टार के नाम से जाने जाते हैं। अगर मैं इसे एक बार कहता हूं, तो यह 100 बार कहने के बराबर है'। पिछले महीने, उन्होंने अपने फैंस को 'युद्ध की तैयारी' करने को कहा, साथ ही यह संकेत दिया कि वह राजनीति में प्रवेश करने पर विचार कर सकते हैं। बता दें कि रजनीकांत ने कहा था कि वह उनकी राजनीति में शामिल होने की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं और निर्णय लेने के बाद घोषणा करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News