सुब्रह्मण्यम स्वामी की अपनी राजनीति

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 08:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः गांधी परिवार के कट्टर शत्रु सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी ही राजनीति कायम कर रखी है जिसके तहत वह पार्टी लाइन की प्राथमिकताओं  की  कोई  परवाह  नहीं करते। वह अपने दिल की बात कहते हैं और अपनी मर्जी से ऐसे ट्वीट करते हैं जिनमें उनकी नाराजगी और खुशी दोनों दिखाई देती हैं। जब स्वामी ने गांधी परिवार के सदस्य वरुण गांधी के बारे में एक ट्वीट जारी किया तो पार्टी कमांडरों की भौंहें तन गईं।

स्वामी ने हाल ही में एक ट्वीट किया कि एक ऐसा राजनेता है जो पार्टी की किसी तरह की मदद के बिना ही अपनी रैलियों में भारी भीड़ जुटा सकता है और वह है वरुण गांधी। उसका भविष्य उज्ज्वल है। स्वाभाविक है कि यह ट्वीट वायरल हो गया जिससे मोदी की सोशल मीडिया फौज ने उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहा, ‘‘पहले आप यह स्पष्ट करें कि क्या वरुण गांधी हिंदू हैं। आप हमें यह बताएं, फिर हम आपको जवाब देंगे।’’ स्वामी ने तुरंत जवाब दिया, ‘‘मैं जानता हूं कि वरुण भगवान हनुमान के भक्त हैं। हर रोज सुबह वह एक घंटे तक बजरंग बली की पूजा करते हैं।’’ राजनेता वरुण गांधी की नई राजनीति को नहीं समझ पा रहे मगर वह इस बात को यकीनी तौर पर कह सकते हैं कि वह पार्टी में बागियों को उकसा नहीं रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News