कश्मीर में इंटरनेट बैन से परेशान छात्र , प्रशासन के खिलाफ जताया रोष

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 05:22 PM (IST)

श्रीनगर: नार्थ कश्मीर में प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट पर बैन लगा दिया है। परिणामस्वरूप विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बारामूला जिले में दो उग्रवादियों के मारे जाने के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट बंद किया है। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा, कुपवाड़ा, सोपोर और पालहालन क्षेत्र के छात्रों ने बात करते हुए कहा कि पिछली शाम से इंटरनेट बंद किया गया है और उन्हें इससे असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से नाराजगी जताई और ऐसे कदम नहीं उठाने की अपील की है।


तनवीर नाम के एक छात्र ने कहा, आप समझ नहीं सकते कि परीक्षाओं के दौरान ऐसा हो तो कितनी परेशानी होती है। इंटरनेट से हम कई तरह की जानकारियां बटोरते हैं। परीक्षा की तैयारी में मद्द मिलती है। उन्होंने कहा कि हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में शांति है फिर भी इंटरनेट बंद किया गया है। छात्रों ने जल्द से जल्द इस परेशानी को दूर करने की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News