बालू से तेल निकालने का राज न्याय यात्रा के दौरान क्यूं छिपाया गयाः सुशील मोदी

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2018 - 11:16 AM (IST)

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पटना सहित 12 परिसरों पर छापामार कर जो दस्तावेज बरामद किए गए, उससे साफ है कि बालू माफिया और मुख्य विपक्षी दल के बीच गहरी साठगांठ चल रही थी। बालू से तेल निकालने का यह राज न्याय यात्रा के दौरान क्यूं छिपाया गया।

सुशील मोदी ने कहा कि वंशीधर, मुरलीधर और मोर मुकुटधारी जैसे नाम श्रीकृष्ण के हैं, लेकिन एक बालू माफिया ने भगवान के नाम पर फर्जी कंपनियां बनाकर एक राजनीतिक परिवार के करोड़ों रुपए के कालाधन को सफेद करने का पाप किया। 

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि चारा घोटाले के तीन मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद को हाईकोर्ट भी जमानत देने से इनकार कर चुका है, लेकिन वह न अपना गुनाह कुबूल कर जनता से माफी मांगने को तैयार हैं, न परिवार को यह सीख दे रहे हैं कि माल-मिट्टी-जमीन के घोटाले से पैसे बनाओगे, तो देर-सबेर जेल ही जाओगे। कोई कितना भी बड़ा हो उसे गरीब जनता की आह से तो डरना ही चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News