चुनाव में किसी पार्टी से नहीं करेंगे समझौताः पप्पू यादव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 12:19 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने बिहार में होने वाले उपचुनावों को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जाप किसी पार्टी से समझौता नहीं करेगी। वह अपने बल पर चुनाव लड़ेंगे। 

पप्पू यादव ने कहा कि जाप बिहार की जनता का दर्द समझती है। सभी पार्टियों ने बिहार को लूटने का काम किया है। पप्पू यादव ने आरक्षण के मुद्दे पर बयान जारी करते हुए कहा कि आरक्षण पर चल रही दुकान को बंद करना होगा। 

मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सभी पार्टियां आरक्षण के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या की गणना के बाद अतिपिछड़े वर्ग को आरक्षण मिलना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News