बिहार उपचुनाव में जदयू के हिस्सा ना लेने पर CM नीतीश ने दिया बयान

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 04:53 PM (IST)

पटना: बिहार में उपचुनावों की घोषणा होने के बाद से ही सियासत में उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच जदयू ने ऐलान किया कि वह चुनावों में अपना कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारेगा। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बयान जारी किया है। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है कि उपचुनावों में हिस्सा ना लेने का फैसला पार्टी द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह बता चुके हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव लड़ना या ना लड़ना यह फैसला पार्टी का होता है। 

संघ प्रमुख के बयान पर कही यह बात 
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं है। देश की रक्षा के लिए हर नागरिक हर संगठन का तैयार रहना अच्छी बात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News