मोहन भागवत के समर्थन में बोले CM नीतीश, कहा- देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना गलत बात नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 12:31 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नागरिक या कोई संगठन देश की रक्षा के लिए तत्पर है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है। 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुजफ्फरपुर में एक सम्मेलन के दौरान यह बात कही थी कि देश की खातिर लड़ने के लिए आरएसएस तीन दिनों के भीतर सेना बनाने की क्षमता रखता है। संघ में सेना की भांति अनुशासन है।

इस बयान को लेकर राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। कई राजनीतिक दल संघ प्रमुख के इस बयान का जोरदार विरोध कर रहें हैं इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागवत के पक्ष में मैदान में उतरे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News