यमुना को हुए नुक्सान के लिए श्री श्री रविशंकर ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 11:22 AM (IST)

नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने यमुना के डूब क्षेत्र पर पिछले साल उनके एन.जी.ओ. आर्ट ऑफ लिविंग (ए.ओ.एल.) की ओर से विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के आयोजन की अनुमति दिए जाने के लिए आज सरकार और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन.जी.टी.) पर ठीकरा फोड़ा तथा कहा कि यदि यमुना को कोई नुक्सान पहुंचा है तो इसके लिए सरकार व एन.जी.टी. को ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।  

ए.ओ.एल. के प्रमुख ने कहा कि फाऊंडेशन ने एन.जी.टी. सहित सभी संस्थाओं से सभी जरूरी अनुमतियां ले ली थीं और यदि यमुना नदी इतनी ही सुकुमार और पवित्र है तो कार्यक्रम शुरू में ही रोक देना चाहिए था। एक फेसबुक पोस्ट में रविशंकर ने लिखा, ‘‘यदि कोई जुर्माना लगाना ही था तो केंद्र एवं राज्य सरकारों और एन.जी.टी. पर लगाना चाहिए था क्योंकि अनुमति उन्होंने ही दी थी।’’  रविशंकर ने एन.जी.टी. पर नैसॢगक न्याय के सभी सिद्धांतों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा, ‘‘एक ऐतिहासिक कार्यक्रम, जिसकी सराहना की जानी चाहिए, को अन्यायपूर्ण तरीके से एक अपराध के तौर पर पेश किया जा रहा है।’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News