स्मृति ईरानी ने दिखाया, कौन है बॉस

punjabkesari.in Sunday, Jan 14, 2018 - 10:31 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय सूचना सेवा (आई.आई.एस.) के 125 अधिकारियों को केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा एक ही बार में स्थानांतरित कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों को पटना, लखनऊ, दीमापुर, गुवाहाटी और मुदरै जैसे राज्यों में भेजा जा रहा है जिन्होंने इससे पहले दिल्ली से बाहर कभी पैर नहीं रखा था लेकिन ये अधिकारी स्मृति ईरानी द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर इन तबादलों का मुद्दा राजनाथ सिंह, अरुण जेतली और अमित शाह जैसे बड़े मंत्रियों के पास ले जाने से डर रहे हैं।

आई.आई.एस. के प्रमुख अधिकारियों में काफी असंतोष है। यहीं बस नहीं, स्मृति ने एक्रिडेटिड पत्रकारों की संस्था प्रैस एसोसिएशन के दशकों पुराने कार्यालय को भी शास्त्री भवन के परिसर से बाहर कर दिया। प्रैस एसोसिएशन का प्रैस सूचना ब्यूरो (पी.आई.बी.) की इमारत में अपना कार्यालय है मगर स्मृति ने एक दिन पी.आई.बी. के महानिदेशक से पूछा कि किस नियम और किसकी अनुमति से प्रैस एसोसिएशन को स्थान दिया गया है। यह एक प्राइवेट एसोसिएशन है और इसे सरकारी इमारत में कैसे स्थान मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News