सांबा में करोड़ों की लागत से विकसित होगा शापिंग कांपलैक्स

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 06:13 PM (IST)

साम्बा : साम्बा शहर के न्यू बस स्टैंड पर बनने वाले शापिंग कांपलैक्स का शुक्रवार को विधायक डा. देवेंद्र कुमार मन्याल ने नीव पत्थर रखा। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व म्यूनिसिपल कमेटी के ई.ओ. जोद राज भी मौजूद थे। 1 करोड़ 20 लाख की लागत से तैयार होने वाले इस कांप्लैक्स में पहले फेज में 13 दुकाने बनाई जाएंगी, जिसके बाद दूसरे फेज का काम शुरू होगा और उसमें 26 दुकानों का निर्माण कार्य होगा। इस दौरान साम्बा म्यूनिसिपल कमेटी की तरफ से बस स्टैंड में ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


विधायक रिबन काटकर काम का शुभांरभ किया और उसके बाद बन रही दुकानों की साइट पर गए और पूरी जानकारी हालिस की। इस मौके पर बोलते हुए विधायक डा. देवेंद्र कुमार मन्याल ने कहा कि म्यूनिसिपल कमेटी समय पर ही इसका काम पूरा करे ताकि फिर दूसरे फेज का काम शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि साम्बा में लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए वह अपनी पूरी तरह से पूरा प्रयास कर रहे हं जो कि सफल भी हो रहा है। विधायक डा. मन्याल ने कमेटी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि काम की गुणवत्ता के साथ कोई समझोता नहीं किया जाना चाहिए और बेहतर क्वालिटी का सामान रखे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News