...फिर खुलेगा वो कमरा जहां हुई थी सुनंदा की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पुलिस को आज निर्देश दिया गया कि वह पंचतारा लीला होटल के उस कमरे को डी-सील करे जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर जनवरी 2014 में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी।  बावन वर्षीय सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को लीला होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। दिल्ली पुलिस ने यह कमरा तब से सील किया हुआ था। होटल प्रबंधन ने कमरे को खुलवाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने चार सितंबर को सुनवाई के दौरान कमरा खोलने में की जा रही देरी को लेकर पुलिस को फटकारा था।

होटल प्रबंधन का कहना है कि पुष्कर की मौत के बाद से यह कमरा सील है और इसकी वजह से पिछले तीन सालों में 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक जनवरी 2015 को अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। अदालत ने दिल्ली पुलिस को यह छूट दी है कि वह जांच के लिए जो भी जरूरी हो, उसे कमरे से ले जा सकती है। दिल्ली पुलिस इस मामले में 26 सितंबर तक अनुपालन रिपोर्ट सौंपेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News