महागठबंधन को लेकर शरद यादव ने किया बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 03:10 PM (IST)

पटनाः बिहार के महागठबंधन में टूट के बाद राज्य की राजनीति गरमाई हुई है। इसी बीच जदयू के साथ बगावत पर उतर चुके नेता शरद यादव ने महागठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लिए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तैयार नहीं थे, नीतीश कुमार बार-बार उनके पास जाते थे, तब लालू यादव तैयार हुए और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी।

शरद यादव ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जीत मिलने के बाद लोगों के हाव-भाव ही बदल गए हैं। जनादेश का अपमान करते हुए महागठबंधन तोड़ दिया गया।

मुझे नैतिकता का पाठ ना पढ़ाएं- शरद
शरद यादव ने कहा कि मुझे नैतिकता का पाठ ना पढ़ाया जाए। मैं अपने उसूलों के साथ कभी भी सौदा नहीं करुंगाा। मैं सदा से भ्रष्टाचार के खिलाफ हूं और हमेशा रहूंगा। मैंने इसके लिए पहले भी दो बार अपना इस्तीफा दिया है। कोई मुझे झुका नहीं सकता।

गौरतलब है कि शरद यादव द्वारा जदयू पर किए गए दावे को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। सचिवालय द्वारा राज्यसभी की सदस्यता को लेकर भी यादव को एक हफ्ते तक अपना पक्ष रखने को कहा गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News