शालीमार मॉल मामला : करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले डायरैक्टर व पत्नी को भेजा न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 08:23 AM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : पंचूकला के सैक्टर-5 स्थित शालीमार शॉपिंग मॉल में 110 लोगों को शोरूम बेचने के नाम पर करीब 70 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में आर्थिक अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किए गए शालीमार शॉपिंग मॉल के मालिक आर.के. अग्रवाल व उसकी पत्नी कमलेश रानी को रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रैट के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से यह जानने में जरूर कामयाब हुई कि शालीमार शॉपिंग मॉल में शोरूम बेचने के नाम पर जो करोड़ों रुपए इकट्ठा किया था, उसे कहां-कहां इन्वेस्ट किया गया। आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस तीन अन्य आरोपियों अक्षय गर्ग, प्रवीण कुमार और उसकी पत्नी कविता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। 

 

मोहाली, नारायणगढ़ व करौरां में प्रॉपर्टी की डिटेल मिली : 
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आरोपी आर.के. अग्रवाल से पूछताछ के आधार पर इस बात का खुलासा हुआ है कि मोहाली, नारायणगढ़ और करौरां में प्रॉपर्टी खरीद रखी है। अहम बात यह भी है कि रिमांड के दौरान पुलिस किसी भी तरह की प्रॉपर्टी, कंप्यूटर व अन्य दस्तावेजों की बरामदगी नहीं कर पाई है। जिसके चलते कहीं पुलिस कोर्ट में हलका चालान पेश न कर दे और उसका सीधा फायदा आरोपियों को मिल सकता है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News