TET परीक्षा पर छाया संकट, प्रश्नपत्र व उत्तर सोशल मीडिया में वायरल

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 09:36 AM (IST)

पटना : बिहार में आज हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी) के प्रश्नपत्र और उत्तर सोशल मी‍डिया पर वायरल होने की खबर आ रही है। इस परीक्षा में 2,43,459 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। पटना के एसएसपी मनु महाराज ने कहा है कि यह एक अफवाह है, ऐसा कोई मामला उनके पास नही आया है। बोर्ड के उच्च अधिकारियों द्वारा भी अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार इस मामले में भागलपुर पुलिस ने एक इंस्टीट्यूट में छापेमारी की है। पुलिस ने एक छात्र को भी परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है। केंद्र के संचालक एम के सिंह ने आरोपों को गलत बताया है। वहीं एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि मिलान करने पर प्रश्न पत्र व उत्तर सही पाए गए हैं। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि परीक्षा खत्म होने के बाद ही बताया जा सकेगा कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है या नही। 

बता दें कि बिहार में एक के बाद एक प्रश्नपत्र वायरल होने की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। राज्य में छह साल के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा हो रही है। इस अफवाह के चलते परीक्षा पर संकट मंडराने लगा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News