मेजर गोगोई सम्मान मामला : अलगाववादियों ने किया विरोध प्रदर्शन का आह्वान

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 11:18 PM (IST)

श्रीनगर : आर्मी ऑफिसर मेजर गोगोई को सेना प्रमुख के हाथों सम्मानित किए जाने का फैसले के खिलाफ अलगाववादियों के संयुक्त नेतृत्व ने शुक्रवार को जुमा नमाज के बाद विरोध प्रदर्शनों का आह्वान किया। घाटी में आर्मी ऑफिसर मेजर नितिन गोगोई ने पिछले महीने पत्थरबाजों से पार पाने के लिए एक कश्मीरी युवक को जीप के आगे बोनट पर बांधकर घुमाया था। गोगोई के इस काम के लिए सेना ने उनका सम्मान किया है।
एक बयान में सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारुक और यासीन मलिक के संयुक्त नेतृत्व ने अधिकारी को सम्मानित किए जाने को भारतीय क्रूरता करार दिया।
इससे पहले मेजर नितिन लीतुल गोगोई को सेना से सम्मान मिलने के विरोध में श्रीनगर की सडक़ों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ महिलाओं ने सडक़ पर उतर कर सेना की ओर से सम्मान देने का विरोध किया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News