सुरक्षा में खामियां: टीन की दीवारों के सहारे सुंजवां ब्रिगेड मुख्यालय की सिक्योरिटी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 11:12 AM (IST)

जम्मू (बलराम):  जम्मू के बाहरी क्षेत्र सुंजवां स्थित सेना की जिस 36वीं ब्रिगेड के मुख्यालय पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन दस्ते ने हमला किया, उस ब्रिगेड मुख्यालय के सुरक्षा घेरे में ही ढेरों खामियां नजर आ रही हैं।  ‘पंजाब केसरी’ टीम ने जब ब्रिगेड मुख्यालय के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया तो पता चला कि कहीं टीन की दीवारों के सहारे ब्रिगेड मुख्यालय की सुरक्षा की जा रही है तो कहीं इस सैन्य क्षेत्र की बाऊंड्री वाल से सट कर मकान बनाए गए हैं।

ऐसे में ब्रिगेड मुख्यालय में घुसने के लिए आतंकवादियों को बहुत ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत भी नहीं थी।  सेना की इस ब्रिगेड का सुरक्षा दायरा काफी बड़ा है। कई जगह तो बाऊंड्री वाल की ऊंचाई भी बहुत कम है और कई जगह बाऊंड्री वाल के साथ झाडिय़ां उगी हुई हैं। ऐसे में ब्रिगेड मुख्यालय की पूरी बाऊंड्री वाल पर सुरक्षा प्रहरी तैनात करना तो सम्भव भी नहीं होगा, इसलिए सेना को अन्य कई उपाय करने के अलावा ब्रिगेड मुख्यालय की बाऊंड्री वाल की ऊंचाई सुनिश्चित करनी चाहिए और जहां कहीं इसकी मुरम्मत की जरूरत है, उसे तुरंत मुकम्मल करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News