गर्मियों की छुट्टियों के बाद जम्मू कश्मीर में फिर खुले स्कूल

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 02:15 PM (IST)

जम्मू: गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। जम्मू में सोमवार से सभी स्कूल फिर से खुल गए हैं। वहीं कश्मीर घाटी में भी बच्चे गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे। कश्मीर में यह छुट्टियां आतंकवादी बुरहान वानी की बरसी को लेकर डाली गई थीं ताकि किसी भी तरह के प्रदर्शनों और हिंसा से बचा जा सके। आठ जुलाई को आतंकी की पहली बरसी थी। कश्मीर में स्कूलों और कालेजों में 6 जुलाई से छुट्टियां डाली गई थी जबकि जम्मू में गर्मियों की छुट्टियां 29 मई से शुरू हो गईं थी।

वहीं शुक्रवार को कश्मीर में छुट्टियां बढ़ाए जाने की अफवाह को सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया। गौरतबल है कि पिली बार गर्मियों में कश्मीर घाटी में बरुहान वानी के मारे जाने के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। सरकार को स्कूलों और कालेजों में छुट्टियां बढ़ानी पड़ी थीं। उसी तरह की पुरानी खबर को लोग मोबाइल पर चला रहे थे। सरकार ने इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए इसे महज कोरी अफवाह करार दिया और सोमवार को सभी स्कूल और कालेज फिर से शुरू हो गए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News